BIHAR में बीजेपी विधायक की बढ़ी मु’श्किलें, कोर्ट ने जारी कर दिया वा’रंट

PATNA : बिहार के बीजेपी विधायक की मु’श्किलें बढ़ गई हैं। भाजपा विधायक पर अब कोर्ट ने वा’रंट भी जारी कर दिया है। MP-MLA के विशेष न्यायाधीश सह एसीजेएम केके शाही की कोर्ट ने ये बड़ी का’र्रवाई की है, जिसके बाद बीजेपी विधायक की प’रेशानि’यां बढ़ गई हैं।
बीजेपी विधायक की बढ़ी मु’श्किलें
दरअसल, आदर्श आचार संहिता उ’ल्लंघन मा’मले में बगहा के बीजेपी विधायक राम सिंह पर कोर्ट ने वा’रंट जारी कर दिया है। स’मन जारी किए जाने पर भी उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने ज’मानतीय वा’रंट जारी किया है। विधानसभा असेंबली इलेक्शन में निर्दलीय प्रत्याशी रहे पूर्व MLA राघव शरण पाण्डेय की शि’कायत पर अंचलाधिकारी द्वारा दर्ज शि’कायत के मा’मले में ये का’र्रवाई की गई है।

ये है पूरा मा’मला
प्रभारी जिला अभियोजन पदाधिकारी की माने तो साल 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान बगहा विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह का नाम और फोटो EVM में क्रम संख्या-2 पर था, वहीं राघव शरण पाण्डेय का चुनाव चिह्न EVM में 15वें नंबर पर था। राम सिंह द्वारा चुनाव प्रचार के लिए जारी बैनर-पोस्टर पर EVM के 15वें नंबर पर ‘नोटा’ दिखाया गया था, जिसकी लिखित शि’कायत निर्दलीय प्रत्याशी ने सीओ से की थी।
इसी शि’कायत के बाद सीओ ने FIR द’र्ज करायी थी और फिर सु’नवाई के लिए विधायक राम सिंह अदालत में उपस्थित नहीं हुए। इस पर अदालत ने पहले स’मन जारी किया। फिर भी वे हाजिर नहीं हुए। इसके बाद अदालत ने ज’मानती’य वा’रंट जारी किया है।