Attack on Nitish : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी, बाल-बाल बचे CM नीतीश
Attack on Nitish : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर समाधान यात्रा के दौरान कुर्सी फें'की गई है। इस ह'मले में नीतीश कुमार बा'ल-बा'ल बच गये।

Attack on Nitish : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एकबार फिर ह’म’ला (Attack on Nitish) हुआ है। औरंगाबाद में “समाधान यात्रा” के दौरान नीतीश कुमार पर कुर्सी फें’का (Attack on Nitish) गया है। ये है’रान कर देना वाला मामला तब सामने आया, जब सीएम नीतीश कुमार के चेहरे के पास से गुजरती हुई कुर्सी एक सुरक्षाकर्मी के हाथ में आ गयी। इस दौरान नीतीश कुमार बा’ल-बा’ल बचे।
बा’ल-बा’ल बचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुर्सी फें’के जाने (Attack on Nitish) की जानकारी मंच से भी दी गई लेकिन कुर्सी फेंकने वाले शख्स को कोई पहचान नहीं सका। बताया जा रहा है कि प्लास्टिक की कुर्सी उस वक्त फें’की गयी, जब सीएम नीतीश सुरक्षाकर्मियों से घिरे थे और उस वक्त समर्थकों की जमकर ना’रेबा’जी भी हो रही थी।
ये भी पढ़ें : Lalu In Action : भारत लौटते ही एक्शन में लालू प्रसाद, पार्टी के इन लोगों की करेंगे छुट्टी


औरंगाबाद पहुंचे थे नीतीश
हालांकि इस पूरी घ’टना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Attack on Nitish) बगैर रूके आगे बढ़ गये और फिर सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ चलते बने। आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर गांव पहुंचे थे और यहां 8 पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जीविका और अन्य विभाग के लगाए गये स्टॉल का भी निरीक्षण किया।