झारखण्ड

BREAKING : लालू प्रसाद की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा दिल्ली

RANCHI : इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें रिम्स (RIMS) के डॉक्टरों ने दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) रेफर कर दिया है। उन्हें एयर एंबुलेंस से आज दिल्ली ले जाया जाएगा।

लालू प्रसाद की बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है कि दिल्ली एम्स के लिए वे आज शाम 3 बजे से 5 बजे के बीच रवाना हो सकते हैं। रिम्स से लेकर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनका क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है। लालू प्रसाद की तबीयत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलायी गई है।

कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रही कार्रवाई

रिम्स द्वारा रेफर किेए जाने के बाद होटवार जेल प्रशासन कानून प्रकिया के तहत कार्रवाई कर रही है। इसकी सूचना सरकार के संबंधित विभाग को भी दी गई है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद लालू प्रसाद को दिल्ली एम्स ले जाया जा सकता है।

विदित है कि इससे पहले 21 फरवरी को लालू प्रसाद को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में 5 साल की सजा सुनायी गई थीष उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

गौरतलब है कि डोरंडा कोषागार का मामला चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला है। चारा घोटाले में लालू प्रसाद को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था। वे कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button