बिहार

जीतन राम मांझी ने मुकेश सहनी से किया किनारा, एक झटके में ही बदल गया पूरा सियासी समीकरण

PATNA : बिहार में हुए बड़े सियासी घटनाक्रम के बाद पूरा नजारा ही तब्दील हो गया है। कलतक NDA का हिस्सा होने का दंभ भरने वाले मुकेश सहनी आज अकेले पड़ गये हैं। बिहार में हुए इस बड़े सियासी उलटफेर के बाद अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने भी मुकेश सहनी से किनारा कर लिया है।

मांझी ने मुकेश सहनी से किया किनारा

इस बड़े सियासी उलटफेर के बाद सिर्फ सदन के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी समीकरण बदल गये हैं। कल तक यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ को कोसने वाले मुकेश सहनी की आज बोलती ही बिहार में बंद हो गई है। रही सही कसर NDA की दूसरी सहयोगी पार्टी हम ने भी पूरी कर दी है।

“इस सियासी झ’गड़े से क्या लेना-देना”

जीतन राम मांझी की पार्टी HAM के पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दो टूक कह दिया है कि ये तो बीजेपी और वीआईपी का अंदरुनी मसला है, जिससे पूरे NDA को कोई लेना-देना नहीं है। जाहिर है कि मुकेश सहनी की अतिमहत्वाकांक्षा की वेदी पर अब कोई और पार्टी अपनी बलि देने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button