बिहार में मौसम विभाग का अ’लर्ट, इन जिलों में होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत

PATNA : बिहार में मौसम विभाग ने एकबार फिर अ’लर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रभाव दिखाई दे रहा है। पूर्वी हवा के प्रभाव की वजह से उत्तर-पूर्व बिहार में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी।
मौसम विभाग का अ’लर्ट
मौसम विभाग की माने तो 30 और 31 मार्च को पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम के इस बदालव की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी। हालांकि बिहार में पूर्वी और पश्चिमी दोनों हवा का प्रभाव दिख रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पूर्वी हवा का प्रवाह उत्तर बिहार और पछुवा हवा का प्रवाह दक्षिण बिहार में बना हुआ है। इन मौसमी कारणों और हवा के प्रभाव से अगले 2 दिनों तक बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, उत्तर बिहार के पूर्वी क्षेत्र में बादल छाए रहने की संभावना है।
इन इलाकों में होगी बारिश!
मौसम विभाग की माने तो इसके बाद 30 और 31 मार्च को पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र और समीपवर्ती उत्तर-पूर्व बिहार में 1.5 किलो मीटर ऊपर तक च’क्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बनने के कारण उत्तर-पूर्व बिहार के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है।
इसके अलावा राज्य के अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक अधिक बना रहेगा।