Sudhakar singh reply Tejashwi : तेजस्वी यादव को सुधाकर सिंह का करारा जवाब, कहा : BJP नहीं, यहां से हो रहा हूं गाइडेड
Sudhakar singh reply Tejashwi : पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने ही नेता तेजस्वी यादव का करारा जवाब दिया है और कहा है कि मैं बीजेपी से गाइडेड नहीं हो रहा हूं।

Sudhakar singh reply Tejashwi : आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह इस वक्त बिहार की सियासत में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रूख अख्तियार करने वाले सुधाकर सिंह ने इस मर्तबा अपने नेता तेजस्वी यादव (Sudhakar singh reply Tejashwi) को जवाब दिया है।
तेजस्वी यादव को सुधाकर सिंह का जवाब
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब (Sudhakar singh reply Tejashwi) देते हुए कहा है कि जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है लिहाजा वे जनता के लिए ही आज विधानसभा आए हैं, ऐसे में उनकी प्राथमिक ड्यूटी है कि वे जनता की बातों और समस्याओं को विधानसभा में रखें।
ये भी पढ़ें : बिहार में होगी बंपर बहाली, शिक्षा-स्वास्थ्य-पुलिस में होगी नौकरी की भरमार, जानिए और क्या होगा विकास

“किसानों के लिए करता रहूंगा काम”
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर जब सुधाकर सिंह (Sudhakar singh reply Tejashwi) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा है, वो पब्लिक डोमेन में है लिहाजा कौन क्या बोलता है और क्या सोचता है, सबकी अपनी निजी राय है। मैं तो मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रहा हूं, जिसे जो बोलना है बोले लेकिन वे किसानों के मुद्दे पर झुकने वाले नहीं हैं और लगातार आवाज बुलंद करते रहेंगे।


तेजस्वी ने दी थी चे’तावनी
गौरतलब है कि बीते दिनों तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह (Sudhakar singh reply Tejashwi) को चे’ताते हुए कहा था कि हमने एक साथ महागठबंधन का नेतृत्व करने के लिए सीएम नीतीश कुमार को चुना है लिहाजा कोई पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बोलता है तो वो BJP-RSS के लिए काम कर रहा है। कोई जानबूझकर ऐसे बयान दे रहा है तो ठीक नहीं है। ऐसा लग रहा है कि वे कहीं और से गाइडेड हो रहे हैं।