BIHAR NEWS : नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, विधि विभाग से हटाए गये कार्तिकेय कुमार, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए सूबे के कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार का विभाग बदल दिया है। अब उन्हें गन्ना उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अब इन्हें बनाया गया विधि मंत्री
बड़ी बात ये है कि अब विधि मंत्री का जिम्मा शमीम अहमद को सौंपा गया है। वे इससे पहले गन्ना उद्योग मंत्री थे लेकिन अब विभाग बदलकर विधि मंत्री बनाया गया है। कार्तिकेय कुमार शपथ ग्रहण के बाद से ही वा’रंट को लेकर वि’वादों में घिरे हुए थे।
दरअसल, उन्हें जिस दिन अ’पहर’ण के एक केस में दानापुर कोर्ट में स’रेंडर करना था, उसी दिन वे मंत्री पद की शपथ लेने राजभवन पहुंच गए थे। उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली और बकायदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें कानून मंत्रालय सौंप भी दिया। इसके बाद पूरा वि’वाद उठ खड़ा हुआ। इस पूरे मु’द्दे पर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर नि’शाना साधना शुरू कर दिया था।
अनंत सिंह के हैं काफी करीबी
आपको बता दें कि कार्तिकेय कुमार राष्ट्रीय जनता दल के बा’हुबली नेता अनंत सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं। गौरतलब है कि कार्तिकेय कुमार पर पटना के बिहटा थाने में 2014 में अ’पहर’ण का के’स दर्ज हुआ था । उनपर पर एक बिल्डर की ह’त्या के इरादे से अ’पहर’ण की सा’जिश का आ’रोप है। इस के’स में चा’र्जशीट फाइल हो चुकी है। कार्तिकेय सिंह के खि’लाफ इस के’स में 14 जुलाई 2022 को वा’रंट जारी हुआ था और उन्हें 16 अगस्त 2022 को स’रेंडर करना था लेकिन कार्तिकेय सिंह स’रेंडर के बजाय शपथ लेने चले गए।