झारखण्ड
मकर संक्रांति पर संकटमोचन की पूजा, रांची के बारगावां में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

RANCHI : झारखण्ड की राजधानी रांची में मकर संक्रांति बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई. बारगावां में तिल -गुड़ के इस पर्व पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ. प्रसिद्ध श्रीशिवेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुन्दर कांड का आयोजन हुआ और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।
इसका आयोजन शिव पूजा समिति बारगावां की तरफ से किया गया. पूजा-पाठ के साथ-साथ भंडारा भी लगाया गया. खीर-पूड़ी और सब्जी खिलाई गई. इस कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में महिलाएं भी मौज़ूद रहीं. इसके अलावा भक्ति जागरण का भी आयोजन हुआ, जिसके गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.


आयोजन में मुख्य रूप से मनोज कुमार सिंह, रामानंद पाण्डेय, मुखिया अनिता तिर्की, विनोद कुमार सिंह, चंद्रिका गोप, विमल कुमार, शंकर पाण्डेय, प्रदीप सिंह, राजू गोप, रामधन गोप, वीरेन सिंह का सहयोग रहा.