Rain alert : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले कुछ घंटों में इन जिलों में होगी बारिश, तेज हवा चलने की भी संभावना

HIGHLIGHTS
Rain alert : मौसम विभाग ने एकबार फिर बारिश को लेकर अलर्ट (Rain alert) जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है लिहाजा लोगों को सतर्क रहने को लेकर चेताया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, लातेहार, पलामू, बोकारो, गढ़वा, हजारीबाग, लोहरदगा, रामगढ़ और रांची जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन (Rain alert) और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : चंद्रबाबू नायडू जैसी होगी नीतीश की दुर्गति, प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को फिर चेताया

सुरक्षित स्थानों पर लें शरण
इसके साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जगहों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है लिहाजा मौसम के बिगड़ते मिजाज (Rain alert) को देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड के नीचे न रहें और बिजली के खंभों से दूर रहें।


वहीं, किसानों को भी हिदायत दी गई है कि वे इस मौसम में (Rain alert) अपने खेतों में न जाएं और मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें।