
Sanjay Raut : शिवसेना के उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के बारे में बड़ी जानकारी दी है और एकबार फिर मोदी सरकार को ललकारा है।
हाइलाइट्स
संजय राउत ने दी बड़ी जानकारी
सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पटना में होने वाली बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलायी गयी बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद यादव और वे खुद (Sanjay Raut) शामिल होंगे। इस बैठक को लेकर बिहार के साथ-साथ देश की सियासत में भी गरमाहट आ गयी है।

विपक्ष को एकजुट करने की कवायद
गौरतलब है कि पटना में 12 जून को होने वाली बैठक को विपक्ष को एकजुट करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। इस बैठक को लेकर उद्धव ठाकरे और शरद पवार दोनों नेताओं ने स्वागत किया है। आपको बता दें कि साल 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की घेराबंदी को लेकर सभी विपक्षी दल एक महागठबंधन बनाने पर विचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Rain today : अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, फिर बिगड़ेगा मौसम


बीजेपी को घेरने की तैयारी
विरोधी दलों के नेताओं को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार लगातार भ्रमण कर रहे हैं और अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी और एक सशक्त महागठबंधन बनाने की वकालत की थी।