Odisha Train Accident : फिर हुआ बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी से टकरायी कोरोमंडल एक्सप्रेस, 70 यात्रियों की मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी

Odisha Train Accident : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि एकबार फिर बड़ा रेल हादसा (Odisha Train Accident) हुआ है। जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की आपस में जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की 17 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और कई डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गये हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 70 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, 400 से अधिक यात्री जख्मी हैं। इस भीषण हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया है।
हाइलाइट्स
हुआ बड़ा रेल हादसा
ये बड़ा रेल हादसा (Odisha Train Accident) ओडिशा के बालासोर में हुआ है। बताया जा रहा है कि बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 17 बोगियां बेपटरी हुई है। इस घटना में 70 लोगों के मरने की खबर आ रही है। इस हादसे की खबर मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।
ये भी पढ़ें : Sanjay Raut : पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर संजय राउत ने दी बड़ी जानकारी, 12 जून को नीतीश की अगुवाई में मीटिंग

50 यात्रियों की मौत, 400 से अधिक जख्मी
इस हादसे (Odisha Train Accident) में 400 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं, वहीं, 70 लोगों की मौत की खबर भी आ रही है। रेलवे की तरफ से मुआवजे का भी एलान कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है। मामूली रूप से जख्मी लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा।
ये हादसा शाम में करीब 6 बजकर 51 मिनट पर हुआ है। बेपटरी डिब्बों में कई लोगों के फंसे होने की बातें कही जा रही है। वहीं, इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।

घटनास्थल के लिए अधिकारी रवाना
इस घटना (Odisha Train Accident) के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं, इस घटना के बाद अब हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी कर दिए गये हैं, जो नीचे दिए गये हैं।
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी
इमरजेंसी कंट्रोल रूम – 6782262286
हावड़ा – 033-26382217
खड़गपुर – 8972073925, 9332392339
बालासोर – 8249591559, 7978418322
रेल मदद – 044-25354771
कोलकाता शालीमार – 9903370746
चेन्नई सेंट्रल रेलवे – 044-25330952, 044-25330953

फिलहाल इस घटना के बाद रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है, वहीं 5 को दूसरे रूट पर भेज दिया गया है।