क्राइम

BIHAR : नर्सों की बड़ी लापरवाही, प्र’सव के बाद जच्चा-बच्चा की ए’सिड से कर दी मालिश

MUNGER : बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल एकबार फिर खुल गई, जब जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नर्सों की बड़ी लापरवाही सामने आयी। दरअसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत दो ANM ने जच्चा-बच्चा की प्रसव के बाद तेल की जगह ए’सिड से ही मालिश कर दी।

एसिड से मालिश के बाद बिगड़ी स्थिति

ए’सिड से हुई मालिश के बाद दोनों की स्थिति बि’गड़ गई और फिर आनन-फानन में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ये पूरा मामला 23 मई की रात का है। इधर, मामला तूल पकड़ने के बाद PHC के प्रभारी चिकेत्सिा पदाधिकारी डॉ. अशोक पासवान पीडि़त के घर पहुंचे और पूछताछ की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दो ANM और 4 स्वास्थ्यकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

विदित है कि 23 मई को जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियापुर की रहने वाली महिला सुभाषिनी देवी को प्र’सव पी’ड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में परिजनों ने भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात एएनएम विद्या कुमारी और संतोषी देवी की देखरेख में महिला ने बच्ची को जन्म दिया।

भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

इसके बाद एएनएम ने महिला के पेट और नवजात की पीठ पर तेल के बदले ए’सिड से मालिश कर दिया। कुछ देर बाद दोनों का शरीर ज’लने लगा। त्वचा का कलर बदलने लगा। मामला बि’गड़ता देख आनन-फानन में सदर अस्पताल भेज दिया गया।
सदर अस्पातल से दोनों को चिकित्सकों ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस बीच स्वजनों ने दोनों को मुंगेर के एक निजी चिकित्सक क्लीनिक में भर्ती करया। महिला का पति दिव्यांग है और फुटपाथ पर भूंजा बेचकर परिवार चलाता है। महिला घर में ही सिलाई करती है।

मामले पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक पासवान ने कहा कि एवीबीपी के जिला संयोजक शंकर सिंह की शिकायत पर मरीज सुभाषिनी देवी को देखने घर पर गए थे। जच्चा-बच्चा खतरे से बाहर है। एएनएम विद्या कुमारी और संतोषी देवी, ममता कार्यकर्ता मीना देवी तथा सफाई कर्मी गुड्डी देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। निजी चिकित्सक से इलाज कराने में हुए खर्च का भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button