Road Accident : बेलगाम रफ्तार का कहर, पिकअप वैन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

हाइलाइट्स
Road Accident : बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर (Road Accident) देखने को मिला है। तेज रफ्तार पिकअप वैन और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई है।
बाइक सवार दो की मौत
ये दर्दनाक हादसा (Road Accident) मधुबनी के लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में हुआ है, जहां पिकअप वैन और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें : अगले 2 से 3 घंटों में इन 15 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी



तफ्तीश में जुटी पुलिस
फिलहाल घटना (Road Accident) की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।