कोरोना के XE वैरिएंट का मिला नया मरीज, मचा ह’ड़कं’प, तेजी से फैलता है ये वायरस

NEW DELHI : वैश्विक म’हामा’री कोरोना के नये वैरिएंट XE ने आखिरकार दस्तक दे दी। कोरोना के इस नये वैरिएंट के एक और नये मामले की पुष्टि हो गई है, जिसके बाद चहुंओर ह’ड़कं’प मच गया है। हालांकि इसे लेकर सरकार लगातार सतर्कता बरत रही है।
XE वैरिएंट का मिला नया मरीज
कोरोना के नये वैरिएंट XE ने गुजरात में दस्तक दे दी है। इससे पहले मायानगरी मुंबई में इस नये वैरिएंट का एक मामला सामने आया था। इस नये वायरस XE को काफी संक्रामक माना जा रहा है लिहाजा सरकार पूरी तरह सतर्क है।
गुजरात में जिस मामले की पुष्टि हुई है, उसे लेकर बताया जा रहा है कि 13 मार्च को एक शख्स कोविड पॉजिटिव निकला था लेकिन हफ्तेभर बाद ही उसकी स्थिति ठीक हो गई थी लेकिन जब सैंपल के नतीजे सामने आए तो वो शख्स XE वैरिएंट संक्रमित निकला। चिंता की बात ये है कि इस नये वैरिएंट को काफी सं’क्रामक माना जा रहा है।
तेजी से फैलता है ये वायरस
BA.2 वाला जो वैरिएंट है, उसकी तुलना में XE वैरिएंट 10 फीसदी अधिक सं’क्रामक है। बताया जा रहा है कि XE वैरिएंट ओमिक्रॉन का ही सब वैरिएंट है। फिलहाल ये सं’क्रामक तो जरूर है लेकिन विशेषज्ञों द्वारा इसे अधिक ख’तरना’क करार नहीं दिया गया है। हालांकि ये काफी तेजी से फैलता है।