Train Accident in Odisha : तीन ट्रेनें आपस में टकराई, 70 की मौत, जानिए हादसे की पूरी कहानी
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 7 डिब्बे पलट गये जबकि 4 डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गये। कुल 15 बोगियां बेपटरी हुई हैं।

Train Accident in Odisha : आखिरकार साल का सबसे बड़ा रेल हादसा (Train Accident in Odisha) हो गया। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है। इस दर्दनाक हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 400 से अधिक लोग इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी हैं। इस हादसे में तीन ट्रेनें आपस में टकरायी हैं, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 7 डिब्बे पलट गये जबकि 4 डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गये। कुल 15 बोगियां बेपटरी हुई हैं।
हाइलाइट्स
तीन ट्रेनें टकरायी, ऐसे हुआ हादसा
ये हादसा (Train Accident in Odisha) ओडिशा के बालासोर के बहनागा स्टेशन के पास हुआ है। इस हादसे के बारे में ओडिशा के मुख्य सचिव ने बड़ी जानकारी दी है। मुख्य सचिव के मुताबिक इस हादसे में तीन ट्रेनें टकरायी हैं। मुख्य सचिव के मुताबिक पहले हावड़ा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरायी। इसके बाद पीछे से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी में जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद ये हादसा और भी भयावह हो गया।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख
इस हादसे (Train Accident in Odisha) के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मौके पर पहुंच गई है और यात्रियों को हरसंभव मदद की जा रही है। साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा भी मदद पहुंचायी जा रही है। वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी कंट्रोल रूम पहुंच गये हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है।

स्टालिन ने की नवीन पटनायक से बात
इस हादसे (Train Accident in Odisha) के बाद रेल प्रशासन एक्शन में आ गया है। वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंभीर हो गये हैं और लगातार पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वहीं, इस हादसे पर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की है और हर संभव मदद की बात कही है।
हादसे के बाद नंबर जारी
इमरजेंसी कंट्रोल रूम – 6782262286
हावड़ा – 033-26382217
खड़गपुर – 8972073925, 9332392339
बालासोर – 8249591559, 7978418322
रेल मदद – 044-25354771
कोलकाता शालीमार – 9903370746
चेन्नई सेंट्रल रेलवे – 044-25330952, 044-25330953

फिलहाल इस घटना के बाद रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है, वहीं 5 को दूसरे रूट पर भेज दिया गया है।