BIHAR में पुलिस टीम पर ह’मला, श’राब मा’फिया और समर्थकों के ह’मले में कई पुलिसकर्मी ज’ख्मी

SIWAN : सीवान में श’राब मा’फिया को गि’रफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर ह’मला हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के इस ह’मले में थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी ज’ख्मी हो गये हैं।
श’राब मा’फिया के समर्थकों ने किया ह’मला
ये घ’टना सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंदिरापल्ली गांव में हुई है, जहां श’राब मा’फिया और उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर ह’मला बोल दिया। ह’मले के दौरान पुलिस की गश्ती वाहन को भी क्ष’तिग्र’स्त कर दिया गया। घा’यलों में थानाध्यक्ष ददन सिंह, कमलदेव मांझी, संजीव कुमार, सुनील कुमार और ड्राइवर कृष्णा शामिल हैं।
फिलहाल घा’यल सभी पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां सभी की स्थिति बेहतर है। फिलहाल आ’रोपी पुलिस की गि’रफ्त से बाहर है। विदित है कि ये कोई पहला मा’मला नहीं है, जब श’राब मा’फियाओं द्वारा पुलिस टीम पर ह’मला किया गया हो। इसके पहले भी इसी थाने के दारोगा रहे रामप्रवेश भी छा’पेमारी करने गए थे तो लोगों ने ह’मला किया था।