फिर दिखा रफ्तार का क’हर, बे’काबू बोलेरो ने 15 लोगों को रौं’दा, म’ची अ’फरी-त’फरी

SAMASTIPUR : बिहार में एकबार फिर रफ्तार का क’हर देखने को मिला है, जहां बे’काबू बोलेरो ने 15 लोगों को रौं’द दिया है। इस हा’दसे के बाद चहुंओर अ’फरा-त’फरी मच गई है।
रफ्तार का क’हर
ये हा’दसा समस्तीपुर के जितवारपुर कन्हैया चौक के पास की है, जहां रोसड़ा मेन रोड पर ये हा’दसा हुआ है। इस हा’दसे में 15 लोगों में से 9 लोगों की हा’लत गं’भीर बतायी जा रही है। ये सभी लोग भुइयां बाबा की पूजा करने ब्रह्मस्थान जा रहे थे। सभी घा’यलों को समस्तीपुर के सदर अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है, जिसमें दो की हालत ना’ज़ुक बनी हुई है, जिसके बाद उन्हें DMCH रेफर कर दिया गया है।
घ’टना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो ड्राइवर को गि’रफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने बोलेरो को भी ज’ब्त कर लिया है। घायलों में नीतू कुमारी, सत्यम कुमारी, रीना चौधरी, रीना देवी, निशा कुमारी और जगदीश महतो शामिल हैं। ये सभी लोग मुफस्सिल थाना के जितवारपुर के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद इलाके में ह’ड़कं’प म’च गया है।