Road Accidents : भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की भी गई जान
Road Accidents : बेलगाम रफ्तार का कहर एकबार फिर देखने को मिला है। तेज रफ्तार की वजह से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, 17 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं।

Road Accidents : बेलगाम रफ्तार का कहर (Road Accidents) एकबार फिर देखने को मिला है। गाड़ियों की तेज रफ्तार की वजह से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं 17 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। इस भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है।
हाइलाइट्स
सड़क हादसों में 11 की मौत
ये भीषण सड़क हादसा (Road Accidents) महाराष्ट्र (Maharashtra) के दो जगहों पर हुआ है। बुलढाणा में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है तो अमरावती में एक ट्रक ने कार को रौंद दिया है, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं।
ये भी पढ़ें : Accident : बेकाबू रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 30 से अधिक बुरी तरह जख्मी

बस-ट्रक की जोरदार टक्कर
पुलिस के मुताबिक ये हादसा (Road Accidents) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से 450 किमी दूर पुराने मुंबई-नागपुर राजमार्ग पर सिंदखेड़ राजा कस्बे के पास हुई है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस थी। पुलिस के मुताबिक दोनों गाड़ियों के ड्राइवर की मौत हो गई है। इसके साथ ही 4 मुसाफिर की भी जान चली गई है।


एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वहीं, दूसरा हादसा (Road Accidents) अमरावती में हुआ, जहां एक परिवार एक समारोह से लौट रहा था। तभी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई और 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 बच्चे, 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। ये सभी एक ही परिवार के हैं।