क्राइम
BIHAR : बे’खौ’फ अ’पराधियों का तां’डव, सर्राफा दुकान में लाखों के आभूषण पर किया हाथ साफ, व्यापारियों में द’हशत

MUNGER : बिहार में बे’खौ’फ अ’पराधियों का तां’डव बदस्तूर जारी है। बेलगाम ब’दमाशों ने एकबार फिर लू’ट की बड़ी वा’रदात को अंजाम दिया है और पुलिस को खुली चु’नौती देते हुए सोने-चांदी की दुकान में लाखों के आभूषण पर हाथ साफ किया है।
बेखौ’फ अ’पराधियों का तां’डव
बताया जा रहा है कि मुंगेर के धरहरा बाजार में अ’पराधियों ने एक सर्राफा दुकान से 3 लाख कैश की चो’री की और साथ ही 11 लाख के आभूषणों पर भी हाथ साफ कर दिया। लू’ट की इस बड़ी वा’रदात के बाद इलाके के व्यवसायियों में द’हशत का माहौल है।
वहीं, लू’ट की इस बड़ी वा’रदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है। इस घ’टना के बाद स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रो’श है और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर कई स’वाल भी खड़े कर रहे हैं।