क्राइम
BIHAR : ज्वेलरी शॉप में दिनद’हाड़े 1 करोड़ की लू’ट, 6 न’काबपो’शों ने वा’रदात को दिया अंजाम, मची स’नसनी

CHAPRA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार के छपरा में एकबार फिर बे’खौ’फ लु’टेरों ने तां’डव मचाया है और ज्वेलर्स दुकान में लू’टपाट करते हुए 1 करोड़ रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है।
छपरा में 1 करोड़ के गहनों की लू’ट
लू’ट की ये बड़ी वा’रदात छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स में हुई है। बताया जा रहा है कि 6 न’काबपो’श ब’दमाशों ने लू’ट की इस बड़ी वा’रदात को अंजाम दिया है। ब’दमाशों ने ह’थियार के बल पर करीब 1 करोड़ रुपये के गहनों की लू’ट की और फिर मौके से फरा’र हो गये।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
फिलहाल इस घ’टना के बाद इलाके में ह’ड़कं’प मच गया है। पुलिस लु’टेरों की तला’श में जुट गई है और आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, इस घ’टना के बाद इलाके के व्यापारियों में आक्रो’श है।