BIHAR : बेलगाम रफ्तार का क’हर, भी’षण सड़क हा’दसे में 3 की मौ’त, मचा कोहरा’म

SIWAN : इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है कि सीवान में भी’षण सड़क हा’दसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। ये हा’दसा बेकाबू रफ्तार से आ रही DCM और ट्रक के बीच जोरदार ट’क्कर के बाद हुई। इस घटना के बाद मौके पर अ’फरा-त’फरी मच गई है।
भी’षण हा’दसे में 3 की मौ’त
ये हा’दसा सीवान के गुठनी-मेहरौना मुख्य मार्ग पर शिकरपुर चेकपोस्ट के पास हुई है। दरअसल, एक बेकाबू डीसीएम ने बालू लटे ट्रक में पीछे से जोरदार ट’क्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम के अंदर फंसे लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला और तीनों श’वों को क’ब्जे में लेकर पो’स्टमॉ’र्टम के लिए भेज दिया है।
ऐसे हुआ हा’दसा
पुलिस के अनुसार हाजीपुर के महुआ से लोहे की रॉड लादकर DCM गुठनी चौराहे की तरफ से आ रही थी। तेज रफ्तार की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नि’यंत्रण खो दिया और बालू लदे ट्रक में जोरदार ठो’कर मार दी।
फिलहाल इस हा’दसे में म’रने वालों की शि’नाख्त कर ली गई है। मृ’तकों की पहचान हरदोई जिले के स्वायपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर पाली गांव निवासी 40 वर्षीय विकास कुमार, हरदोई के मजरा बंदरा थाना क्षेत्र के सआदत नगर निवासी 28 वर्षीय अंबेद कुमार के रूप में हुई है, वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस तीसरे व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी है। पुलिस ने मृ’तक के परिजनों को घ’टना की जानकारी दे दी है।