BIHAR : ई-रिक्शा पर ता’बड़तो’ड़ फा’यरिंग कर बेखौ’फ अ’पराधियों ने 2 लोगों को मारी गो’ली

KHAGARIA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि खगड़िया में बेखौ’फ अ’पराधियों ने तां’डव मचाया है और दो लोगों को गो’ली मा’र (Two Person Shot In Khagaria) दी है। बताया जा रहा है कि लू’टपाट की नीयत से ई-रिक्शा पर बदमाशों ने ता’बड़तो’ड़ फा’यरिंग कर दी। इस घटना के बाद इलाके में ह’ड़कं’प मचा हुआ है।
ई-रिक्शा पर ता’बड़तोड़ फा’यरिंग
ये पूरा मामला खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास गांव के पास की है, जहां घा’त लगाए बाइक सवार अ’पराधियों ने ई-रिक्शा पर गो’लीबारी की। इस गो’लीबारी में ई-रिक्शा चालक और उसपर सवार यात्री ज’ख्मी हो गये हैं। दोनों को गं’भीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में स’नसनी फैल गई है। वहीं, गो’लीबारी की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है लेकिन इस घटना के बाद लोगों के मन में खौ’फ है।