बिहार में दि’नदहा’ड़े बैंक लू’ट, ह’थियारबं’द अ’पराधियों ने लू’ट लिए 13 लाख रुपये, मचा ह’ड़कं’प

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बेखौ’फ ब’दमा’शों ने लू’ट की बड़ी वा’रदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ह’थियारबं’द तीन अ’पराधियों ने दि’नदहा’ड़े बैंकलू’ट की घ’टना को अंजाम दिया है और ICICI बैंक से 13 लाख रुपये लू’ट लिए हैं।
दि’नदहा’ड़े बैंक लू’ट
लू’ट की ये बड़ी वा’रदा’त मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबर सही स्थित ICICI बैंक की है। इस वा’रदात के बाद इलाके में ह’ड़कं’प मच गया है। हालांकि घ’टना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वरिष्ठ अधिकारी पूरे मा’मले की जांच कर रहे हैं। आसपास के CCTV फुटेज को खं’गाला जा रहा है।

मौके से बाइक ब’रामद
वहीं, पूरे मा’मले को लेकर पुलिस ने एक ला’वारि’स पल्सर बाइक ब’रामद किया है। बताया जा रहा है कि लू’टपा’ट के बाद भा’ग रहे अ’पराधि’यों की बाइक बंद हो गई थी, जिसके बाद वे गाड़ी छोड़कर फरा’र हो गये। पुलिस ने बाइक को ब’रामद कर लिया है और शहर में ना’काबं’दी कर जां’च अभियान तेज कर दिया है।
वहीं, इस मा’मले पर एडीजी मुख्यालय ने कहा कि लू’ट की घ’टना के बाद अ’पराधि’यों का पीछा किया गया लेकिन अ’परा’धी भागने में सफल रहे।