बिहार में भी’षण सड़क हा’दसा, बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौं’दा, मची स’नसनी

MOTIHARI : बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क’हर देखने को मिला है। पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी में भी’षण सड़क हा’दसा हुआ है। इस हा’दसे में एक बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौं’द डाला है।
भी’षण सड़क हा’दसा
ये भी’षण हा’दसा मोतिहारी के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के ढेकहां भेला टाल मुहासर टोली बौद्धि माई स्थान के पास की है। इस हा’दसे में बाइक सवार एक शख्स की मौ’त हो गई है। वहीं, दो अन्य बु’री तरह से ज’ख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भ’र्ती कराया गया है।
इस घ’टना के बाद से आ’रोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरा’र हो गया है। वहीं, पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पो’स्टमॉ’र्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की माने तो ढेकहां टोला का रहवासी कृष्ण मांझी अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से निकला था लेकिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौ’त हो गई।