क्राइम
BIHAR : नहर में प’लटी बे’काबू कार, हा’दसे में महिला समेत तीन की द’र्दनाक मौ’त

MADHUBANI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मधुबनी में बे’लगाम रफ्तार का क’हर देखने को मिला है, जहां भी’षण सड़क हा’दसे में महिला समेत तीन लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार नहर में प’लट गई है, जिसमें तीन लोगों की मौ’त हो गई।
खुशी का माहौल मा’तम में बदला
ये हा’दसा मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि देर रात ये सभी लोग दुल्हन की विदाई कराकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार नहर में प’लट गई। इस हा’दसे में दूल्हा, दुल्हन और कार चालक की मौके पर ही मौ’त हो गई।
इस घ’टना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’वों को क’ब्जे में ले लिया है और पो’स्टमॉ’र्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, परिजनों का रो-रो’कर बु’रा हाल है। पुलिस पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है।