BREAKING : बिहार में फिर बड़ा हा’दसा, तेल टैंकर फ’टने से तीन लोगों की द’र्दना’क मौ’त

वैशाली : इस वक्त एक बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां पेट्रोल टैंकर फ’टने से तीन लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। इस हा’दसे के बाद मौके पर अ’फरा-त’फरी का माहौल है। ये हा’दसा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर गोरौल थाना क्षेत्र के गोड़िया और कटरमाला के पास हुआ है। घ’टना से आ’क्रोशि’त लोगों ने आ’गजनी कर NH-22 को जाम कर दिया है।

तीन की द’र्दना’क मौ’त
बताया जा रहा है कि इस हा’दसे की च’पेट में आने से तीन लोगों की द’र्दना’क मौ’त हो गई है, वहीं, कई लोग ज’ख्मी बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जोरदार आवाज के साथ ब्ला’स्ट हुआ और तेल टैंकर दो हिस्सों में बंट गया, जिसकी च’पेट में आने से तीन लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई।

ऐसे हुआ हा’दसा
लोगों की माने तो मुजफ्फरपुर की तरफ से टैंकर हाजीपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच टैंकर गोढिया चौक के पास बेल्डिंग कराने के लिए एक दुकान पर रूका और जैसे ही बेल्डिंग का काम शुरू हुआ, उसी दौरान जोरदार वि’स्फोट हुआ, जिसमें ट्रक के चालक और खलासी सहित बेल्डिंग दुकानदार की मौ’त हो गई।
वहीं, घ’टना से ना’राज लोगों ने आ’गज’नी कर NH-22 को जा’म कर दिया है। घ’टना की सूचना मिलते ही मौके पर ग़ोरौल थाना के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है।