क्राइम

छपरा में जहरीली शराब से मचा हाहाकार, अबतक 14 लोगों की मौत, आक्रोशितों ने किया बवाल

CHAPRA : बिहार में एकबार फिर ज’हरी’ली श’राब का क’हर देखने को मिला है। छपरा में ज’हरी’ली श’राब पीने से हुई मौ’त का आंकड़ा अब बढ़कर 14 तक पहुंच गया है। इस जिले में सर्वाधिक मौ’त मशरख इलाके में हुई है, जहां 10 लोग ज’हरी’ली श’राब पीने से का’ल के गा’ल में समा गये हैं। वहीं, अमनौर में 3 और मढ़ौरा में एक शख्स की मौ’त हुई है।

अबतक 14 लोगों की मौ’त

फिलहाल ज’हरी’ली श’राब पीने से आधा दर्जन से अधिक लोग अब भी अस्पताल में भ’र्ती हैं। ये पूरी घ’टना छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है, जहां ज’हरी’ली श’राब पीने से अबतक 14 लोगों की मौ’त हो गई है। इस घ’टना के बाद पूरे इलाके में ह’ड़कं’प म’चा हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति ना’राजगी देखने को मिल रही है। आ’क्रोशि’तों ने मशरख-हनुमान चौक स्टेट हाइवे-90 को जा’म कर दिया है और स्थानीय प्रशासन के खि’लाफ जमकर ना’रेबाजी कर रहे हैं।

ज’हरीली श’राब

मौके पर पुलिस बल मौजूद

फिलहाल आक्रो’शितों को समझाने-बुझाने के लिए वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कई थानों की पुलिस भी कैंप कर रही हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन इस घ’टना पर कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। पुलिस कप्तान ने बताया कि पूरे मा’मले की अभी प’ड़ताल की जा रही है। घ’टना के बाद से ही सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

मृ’तकों की सूची

इस घटना में म’रने वालों की शि’नाख्त कर ली गई है। इनमें मुकेश शर्मा (30 वर्ष) पुत्र – बच्चा शर्मा, हनुमानगंज थाना, मशरख, सारण, अमित रंजन (38 वर्ष) पुत्र – दिजेंद्र कुमार सिंह, डोईला, थाना इसुआपुर, सारण, संजय सिंह (45 वर्ष) पुत्र – वकील सिंह, डोइला, थाना इसुआपुर, सारण, विजेन्द्र यादव (46 वर्ष) पुत्र – स्व. नरसिंह राय, डोईला, थाना इसुआपुर, जारण, रामजी साह (55 वर्ष) पुत्र – गोपाल साह, शास्त्री टोला, थाना मशरक, सारण शामिल है।

इसके साथ ही कुणाल कुमार सिंह (38 वर्ष) पुत्र – भदु सिंह, मशरख यदु मोड़, थाना मशरख, सारण, नासिर हुसैन (42 वर्ष) पुत्र – समसुद्दीन, मशरख तख्त, थाना मशरख, सारण, जयदेव सिंह (43 वर्ष) पुत्र – बिंदा सिंह, गांव बेंग छपरा, थाना मशरक, सारण, रमेश राम- 42 वर्ष – कन्हैया राम – गांव बेंग छपरा, थाना मशरक, सारण, चंद्रमा राम (48 वर्ष) पुत्र – स्व. जीताराम, मशरख, थाना मशरक, सारण, विक्की महतो (42 वर्ष) पुत्र -सुरेश महतो, मढ़ौरा, सारण शामिल है।

सोमवार की शाम किया था से’वन

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम सभी लोगों ने एक जगह पर श’राब पी थी और फिर मंगलवार के दिन से इन सबकी त’बीयत बि’गड़ने लगी थी। सभी को पास के मशरख स्वास्थ्य केन्द्र पर भ’र्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद छपरा रे’फर कर दिया गया था। इसके बाद तीन लोगों की मौ’त हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button