क्राइम
BIHAR : आपसी विवाद में जमकर फा’यरिंग, मचा ह’ड़कं’प, इलाके में त’नाव

BUXAR : बिहार में क्रा’इम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना बे’खौ’फ अ’पराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला बक्सर का है, जहां आपसी वि’वाद में गो’लीबारी हुई है, जिसके बाद पूरे इलाके में स’नस’नी फैल गई है।
फा’यरिंग के बाद मचा ह’ड़कं’प
ये घटना बक्सर के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव का है, जहां आपसी वि’वाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फा’यरिंग कर दी। इस घ’टना के दौरान दूसरे पक्ष के एक शख्स को गो’ली लग गई है, जिसके बाद वो गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गया है। फिलहाल प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
पी’ड़ित परिवार ने इस पूरे मा’मले में स्थानीय पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है और चुप्पी साध ली है।