राजधानी पटना में महिला की गला रे’तकर बे’रहमी से ह’त्या, इलाके में मची स’नसनी

PATNA CITY : बिहार में बेखौ’फ अ’पराधियों का तां’डव बदस्तूर जारी है। राजधानी पटना में एकबार फिर दुस्साहसी बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है और 80 साल की बुजुर्ग महिला की ग’ला रे’तकर ह’त्या कर दी है। इस घ’टना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
राजधानी में महिला की ह’त्या
ये घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र की है। मृ’तका का नाम शीला विश्नोई बताया जा रहा है, जो घर में अकेले रहती थी। पति की 40 साल पहले मौ’त हो चुकी थी, वहीं बेटा विदेश में रहता है और अपनी मां से रिश्ता तोड़ चुका है।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि एक भतीजा है, जो कभी-कभार महिला से मुलाकात करने के लिए आता रहता था। इसी क्रम में जब वह मिलने के लिए आया तो कमरे में बुजुर्ग महिला का श’व मिला।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की त’फ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने श’व को ब’रामद कर पो’स्टमॉर्ट’म के लिए अस्पताल भेज दिया है। अबतक ह’त्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।