भू’कं’प ने म’चायी त’बाही, 160 लोगों की द’र्दना’क मौ’त, 5.6 तीव्रता के साथ कां’पी धरती

NEWS DESK : 5.4 तीव्रता के भू’कंप ने एकबार फिर त’बाही म’चायी है। भू’कं’प के तेज झ’टकों की वजह से बड़ा द’र्दना’क हा’दसा हुआ है और अबतक 160 लोगों की मौ’त हो चुकी है, वहीं, 300 से अधिक लोग ज’ख्मी बताए जा रहे हैं।
भू’कं’प ने म’चायी त’बाही
दरअसल, इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत के पश्चिमी जावा में रिक्टर स्केल पर 5.4 तीव्रता का भू’कं’प आया, जिसके बाद 160 लोगों की मौ’त हो गयी। भू’कं’प आने की जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) द्वारा दी गई थी। भू’कं’प के झ’टके इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भी महसूस किए गए।

USGS के मुताबिक भू’कं’प की ग’हराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। एपिसेंटर 6.840 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 107.107 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। जावा राष्ट्रीय राजधानी जकार्ता का सबसे बड़ा शहर है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जताया दु’ख
इस हा’दसे के बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दु’ख जताया है। एस. जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘इंडोनेशिया के जावा में भू’कं’प के कारण हुई जा’नमा’ल की क्ष’ति की खबर सुनकर बहुत दु’ख हुआ।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे विचार शो’क सं’तप्त परिवारों के साथ हैं। घा’यलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत इस कठिन समय में इंडोनेशिया के साथ एकजुटता से खड़ा है।
विदित है कि पूर्व में नेपाल में अबतक हफ्तेभर में लगभग तीन बार भू’कं’प आ चुका है, जिसके झ’टके दिल्ली-NCR तक महसूस किए गये हैं।