Atiq Ahmed : अतीक अहमद के गुनाहों का हुआ हिसाब, माफिया को मिली उम्रकैद की सजा

Atiq Ahmed : उमेश पाल किडनैपिंग मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) समेत तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा का एलान कर दिया है। कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है। कोर्ट ने तीनों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अतीक अहमद को उम्रकैद
प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने किडनैपिंग के मामले में अतीक (Atiq Ahmed) के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है जबकि अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत 7 लोगों को बरी कर दिया है। गौरतलब है कि उमेश पाल 2005 में हुए राजू पाल मर्डरकेस का मुख्य गवाह था।
ये भी पढ़ें : Atiq Ahmed news : कोर्ट में फफक-फफक कर रो पड़ा अतीक अहमद, पहली बार हुआ दोषी करार

फिलहाल कोर्ट का ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है। 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी अतीक, उसका भाई अशरफ, बेटा असद समेत 9 लोग आरोपी हैं।


खूब रोया अतीक अहमद
इधर, दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) अपने भाई अशरफ के गले लगकर खूब फफक-फफक कर रो पड़ा। हालांकि इसके बाद कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा। दोषी करार दिए जाने के बाद अतीक अहमद ने कम-से-कम सजा की गुहार भी लगायी थी।