Congress allegation : मल्लिकार्जुन खरगे और उनकी फैमिली के मर्डर की रची जा रही साजिश, कांग्रेस नेता का बड़ा दावा

हाइलाइट्स
Congress allegation : कर्नाटक चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी द्वारा बजरंगबली को मुद्दा बनाए जाने के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा आरोप (Congress allegation) लगाया है। कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग की फैमिली की ह’त्या करने की सा’जिश रची जा रही है।
कांग्रेस नेता का बड़ा दावा
कांग्रेस नेता (Congress allegation) रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा नेता अब मल्लिकार्जुन खरगे और उनकी फैमिली के म’र्डर की साजिश रची जा रही है। यह अब चित्तपुर से बीजेपी के प्रत्याशी के रिकॉर्डिंग से स्पष्ट है, जो पीएम मोदी का चहेता भी है। उन्होंने कहा कि पीएम और होम मिनिस्टर कर्नाटक में संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं। भाजपा अब स्तर तक गिर गई है।
ये भी पढ़ें : जातीय जनगणना पर बिहार सरकार की अपील मंजूर, पटना हाईकोर्ट में अब इस दिन होगी सुनवाई

खरगे के खिलाफ रची जा रही साजिश
रणदीप सुरजेवाला (Congress allegation) ने कहा है कि भाजपा को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है लिहाजा बीजेपी परेशान है। उन्होंने कहा कि चुनाव कैंपेन के दौरान बीजेपी को पता चल गया है कि माहौल उनके खिलाफ है इसलिए अब वे मल्लिकार्जुन खरगे और उनकी फैमली की ह’त्या की सा’जिश रच रहे हैं।


इस संबंध में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक ऑडियो क्लिप भी सुनायी, जिसे चित्तापुर से बीजेपी प्रत्याशी की आवाज बताया जा रहा है।