Jansangh President : तीसरी बार (3rd) जनसंघ के अध्यक्ष चुने गये आचार्य भारतभूषण

Jansangh President : प्रख्यात भागवत-वक्ता आचार्य भारतभूषण पाण्डेय अखिल भारतीय जनसंघ (Jansangh President) के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गये हैं. छात्र जीवन से ही आचार्य भारतभूषण पाण्डेय रामायण-भागवत के मंचों से प्रवचन करते रहे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और विश्व हिन्दू परिषद् में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया।
तीसरी मर्तबा चुने गये अध्यक्ष
डॉ. भारतभूषण पाण्डेय वर्ष 1990 में जनसंघ नेता (Jansangh President) और पूर्व सांसद प्रो. बलराज मधोक के संपर्क में आए और जनसंघ के बिहार प्रदेश मंत्री, महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाला और तीन बार आरा विधानसभा और तीन बार आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जनसंघ के प्रत्याशी रहे. अपने नेतृत्व में इन्होंने देश एवं प्रदेश के कई क्षेत्रों में जनसंघ के प्रत्याशियों को चुनावों में खड़ा किया और समितियों को सक्रिय किया.
ये भी पढ़ें : बिहार में बकरी ने घोड़े जैसे बच्चे को दिया जन्म, अजूबे को देखने के लिए उमड़ी भी’ड़, लोग हैरान

…जब पहली बार चुने गये राष्ट्रीय अध्यक्ष
पटना उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कुछ वर्षों तक काम करने वाले आचार्य भारतभूषण पाण्डेय (Jansangh President) ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के मानविकी संकाय से भागवत पुराण में दार्शनिक तत्त्वों का समीक्षात्मक अध्ययन शीर्षक पर शोधोपाधि (पीएचडी) प्राप्त की है. 2 मई 2016 को प्रो. बलराज मधोक के नि’धन के बाद पहली बार 15 मार्च 2017 को नई दिल्ली में पूर्व सांसद प्रफुल्ल गोराड़िया की अध्यक्षता में संपन्न राष्ट्रीय अधिवेशन में आचार्य (डॉ.) भारतभूषण पाण्डेय अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Jansangh President) चुने गये.
ये भी पढ़ें : बिहार के इन जिलों में अभी पड़ेगी कड़ाके की ठंड, रहें सा’वधान, जानें पूरा अपडेट
दूसरी बार 22 जून 2019 को नई दिल्ली में तथा तीसरी बार 13-14 नवंबर 2022 को जयपुर अधिवेशन में लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष (Jansangh President) निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हुआ. 28-29 जनवरी 2023 को प्रयागराज बैठक में आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने अखिल भारतीय जनसंघ की नयी कार्यसमिति की घोषणा की है, जिसमें गोपाल भाई पटेल, केएन वासुदेवाचार्य, एम. सुधाकर चौधरी, रजनी दूबे, देश कुमार कौशिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राकेश कौल गुरखा राष्ट्रीय महामंत्री, अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष तथा बी. के. रमनारेड्डी, दिनेश जिंदल, जगदीश शास्त्री, संतोष तिवारी राष्ट्रीय सचिव घोषित किए गये हैं.
संगु कृष्णन, प्रमोद सोती, अनुपम भारद्वाज, वैद्य मोहन मठपाल, अरविन्द श्रीवास्तव, अंजनी तिवारी, डॉ. रवि श्रीवास, दीप्तेन्दु बराल, रुगेश्वर खण्डवाल, सत्येन्द्र नारायण सिंह (अधिवक्ता), सहदेव पोद्दार, बी. राजेन्द्र प्रसाद, शिवराज मुमाने राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनाए गये हैं.