Loot in Bihar : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, लाखों की लूट

हाइलाइट्स
Loot in Bihar : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाश लगातार पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने एकबार फिर पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी है और लूट (Loot in Bihar) की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली
ये पूरा मामला बिहार के मोतिहारी का है, जहां कोटवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष संजय यादव को गोली मारकर साढ़े तीन लाख रुपये (Loot in Bihar) लूट लिए हैं। फिलहाल जख्मी पैक्स अध्यक्ष का इलाज जारी है। उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
ये भी पढ़ें : Corona In Bihar : पटना के इन इलाकों में मिले कोरोना संक्रमित, हो जाएं सावधान, तेजी से फैल रहा है संक्रमण, अलर्ट जारी

ऐसे दिया घटना को अंजाम
मिल रही जानकारी के मुताबिक पैक्स अध्यक्ष ट्रक छुड़ाने के लिए आरा जा रहे थे, तभी कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा चंवर के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और रुपयों से भरा बैग (Loot in Bihar) मांगने लगे। बैग देने में देरी करने पर अपराधियों ने गोली मार दी।
ये भी पढ़ें : Jija sali pyar : जीजा से शादी करने की जिद पर अड़ी साली, रेलवे स्टेशन पर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा


तफ्तीश में जुटी पुलिस
लूट की इस बड़ी घटना (Loot in Bihar) को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हवाई फायर करते हुए फरार हो गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस की माने तो वे बालू का कारोबार करते हैं। उनका बालू लदा ट्रक आरा में पकड़ा गया था लिहाजा ट्रक को छुड़ाने के लिए वे अपने साथी के साथ आरा जा रहे थे, तभी ये घटना घटी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।